बड़नौमी में रंजिशन वृध्द को पीट कर किया घायल
बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव बड़नौमी में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग को कुछ दंबगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित बुजुर्ग ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। गांव निवासी हरीसिंह पुत्र सियाराम ने बताया कि गांव के प्रकाश के घेर पर बैठा था। इसी दौरान यहां गांव के चार लोग आए और पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होनें हरी सिंह के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल पीड़ित ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराकर जांच में जुट गई है।