8:44 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जांच पूरी न होने तक भुगतान पर रोक लगाए

जांच पूरी न होने तक भुगतान पर रोक लगाए

बिल्सी। नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा पिछले दिनों नगर के प्रमुख नालों की तलीझाड़ सफाई के लिए निविदा निकाली थी और 15 दिन में कार्य पूरा करने का समय दिया था। लेकिन अभी कुछ नालों की सफाई नहीं हुई ‘है और कार्य करने वाले ठेकेदार फर्जी सफाई दिखाकर लाखों रूपयों का भुगतान पालिका कर्मियों से मिलकर कराना चाहते है। जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका के सभासद उमेश बाबू, अजीत सिंह गुर्जर, राहुल माहेश्वरी, ज्योति सागर, दिलीप बाबू, प्रखर माहेश्वरी ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार राहुल कुमार गुप्ता को सौंपा है। उन्होने नालों जांच पूरी न होने तक किसी तरह के भुगतान न किए जाने की मांग की है।