संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नैथुआ के युवक का शव
परिवार के लोगों ने पीएम कराने से किया इंकार
बिल्सी। नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर मंगलवार की सुबह मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नैथुआ के एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। जिसमें पाया मृतक मानसिक रुप से अस्वस्थ था। इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। जिन्होने मृतक का पीएम कराने के इंकार कर दिया। एसआई सत्यपाल सिंह ने बताया कि थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नैथआ निवासी रुकुम सिंह (45) पुत्र गंगा सहाय जो मानसिक रुप से कुछ अस्वस्थ था। जिसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था। सोमवार की शाम वह अपने भतीजे शिवम के घर मोहल्ला संख्या छह में आया था। वहां से मंगलवार की सुबह अपने गांव को वापस जा रहा था। तभी वह धूमते हुए बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में अचानक वह बैठ गया। जिसकी वहीं पर मौत हो गई। इसके बाद यहां लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस मृतक की जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी। जिस पर परिवार के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्होने पीएम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को परिवार के लोगों को सौंप दिया।