सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
विवाहिता की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गांव के निकट खेत में फेंका
थाना बिनावर क्षेत्र के गांव वृंदावन में विवाहिता की उसके ही पति ने हत्या कर मायके में ही शव को बोर में बंद कर जंगल में फेंक दिया
मृतका मीरा देवी के पिता अजुद्बी मौर्य ने उसके पति आकाश निवासी दिसौली गंज थाना विसौली पर ही लगाया है हत्या का आरोप सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा