9:07 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

श्री रघुनाथेश्वर महादेव को सजाया बाला जी स्वरूप में

*श्री रघुनाथेश्वर महादेव जी को सजाया गया बाला जी के स्वरूप में*

आपके अपने शहर बदायूं के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर को सांय काल के समय बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर रूप में सजाया गया। मंदिर शिवालय की शोभा मन मोह लेने वाली थी, श्री रघुनाथ जी मंदिर में स्थापित श्री रघुनाथेश्वर महादेव को और भी आकर्षक बनाने के लिए उन्हें उनके ही अवतार बाला जी का स्वरूप दिया गया , बदांयू शहर वासियों को बहुत ही मनमोहक स्वरूप में अपने आराध्य के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर रात्रि 8 बजे से श्री रघुनाथेश्वर महादेव के लिए संकीर्तन का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संकीर्तन का लाभ प्राप्त किया।

इसके उपरांत महादेव जी की महाआरती की गयी, मंदिर के पूजारीओं के अलावा आम जन मानस को भी महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।