*धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाशोत्सव*
“श्री हरिकिशन धिआइए, जिस डिठे सब दुख जाए”
सिख धर्म के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा जोगीपुरा में मनाया गया। इस अवसर पर फगवाड़ा (पंजाब) से आये रागी जत्था के भाई हरप्रीत सिंह व साथी ने गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संगत को गुरवाणी कीर्तन के साथ जोड़ा। उन्होंने यह भी बताया कि गुरु हरकिशन जी 5 साल की बालावस्था में गुरु गद्दी पर सुशोभित हुए, इसलिए इन्हें बालप्रीतम के नाम से भी जाना जाता है।
हजूरी रागी जत्था भाई कुलदीप सिंह व जसप्रीत सिंह सागर ने भी कीर्तन द्वारा गुरु जी की कीर्ति का यशोगान किया । दीवान की समाप्ति पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार प्रतिपाल सिंह ने संगत को गुरु पर्व की बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद किया तथा गुरु महाराज का शुकराना किया। अंत में सभी ने गुरु महाराज का लंगर छका। इस कार्यक्रम में समाजसेवी अशोक खुराना का विशेष सहयोग रहा।