8:28 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बाढ़ के स्थिति के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं रहें दुरुस्त

बदायूँ : 29 जुलाई। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 27 जुलाई 2024 को प्रातः 8 बजे हरिद्वार बैराज से 1,33,805 क्यूसेक एवं बिजनौर बैराज से 152856 क्यूसेक तथा नरौरा बैराज से 68,957 क्यूसेक पानी छोडे जाने एवं रामगंगा नदी में अधिक पानी छोड़ने के कारण दोनों नदियों में जलस्तर में बराबर वृद्धि हो रही है जिससे जनपद की तहसील सदर, सहसवान एवं दातागंज क्षेत्रान्तर्गत नदियों के किनारे वाले ग्रामों में पानी बड़ने की सम्भावना है इसके दृष्टिगत संबंधित उपजिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील क्षेत्रान्तर्गत बाढ़ सम्भावित स्थलों का भ्रमण कर बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेते रहें और समस्त बाढ़ चौकियों पर लगे कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दें, ताकि यदि कहीं बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तत्काल समाधान करायें जिससे ग्रामवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने पाये एवं कोई जनहानि एवं पशुहानि आदि न होने पाये। बाढ़ आपदा की सूचना प्राप्त करने/सूचना देने हेतु जनपद स्तर पर बाढ़ कन्ट्रोल रूम संचालित है जिसका दूरभाष नं0 05832-266054, मो0नं0 7505389289 है। बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यवाही / व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारी को स्वयं भ्रमण कर अलर्ट कर दें। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में पूर्व से ही नावों की व्यवस्था कर लें। ग्रामों के मैरूड होने की स्थिति में पशुओं के लिए चारा/जनसामान्य के लिए खाद्य सामिग्री आदि के दृष्टिगत आवश्यक प्रबन्ध करें। गंगानदी के समीप पूर्व निर्मित तटबन्धों की सत्त् निगरानी सुनिश्चित की जाये। समस्त पी०एच०सी०/सी०एच०सी० पर आवश्यक दवाईयों तथा डाक्टर्स के टेलीफोन नम्बरों को अद्यतन रखते हुए समन्वय स्थापित कर उचित कार्यवाही करें।