संघर्ष सै है स्वयं की पहचान
संघर्ष है जीवन का दूजा नाम
बिन संघर्ष के जीना ऐसा
बस दुनिया में आना और चले जाना
समय भी याद नहीं रखता ऐसा आना जाना
संघर्षों की राह चलकर जो जीवन जी जाते
वही जीवन की राहों में अलग पहचान बनाते
#वंदना करे उनकी जग सारा
संघर्ष में गुजारते जो जीवन सारा