8:35 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी । बाइकों की भिड़ंत में बदायूं के दो कांवड़ियों की मौत

उझानी । कस्बे की भूड़ वाली ज्यारत के समीप दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। बताया जाता है कि बदायूं शहर के रहने वाले अंकित और अनिल बाइक द्वारा कछला से जल लेकर जा बदायू ंजा रहे थे और उसी समय होने वाले हादसे में अनिल एवं अंकित दोनों की मौत हो गई।