जाहरवीर मंदिर के घंटे चुरा ले गए
बिल्सी। इस्लामनगर-बिल्सी मार्ग पर स्थित जाहरवीर बाबा के मंदिर में लगे पांच-छह घंटे चोर चुरा ले गए। घटना के संबंध में लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। बताते है कि मंदिर में आज रविवार की सुबह कुछ लोग पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा वहां पर मंदिर में लगे कोई पीतल का घंटा नहीं था। इसके बाद लोगों ने इसकी मौखिक सूचना थाना पुलिस को दी है।