सप्ताहिक सत्संग
बिल्सी, तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में स्थित आर्य समाज मंदिर में सप्ताहिक सतसंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम सामवेद यज्ञ किया गया । वैदिक विदुषी तृप्ति शास्त्री ने यज्ञ के पश्चात उपदेश करते हुए कहा ” कठोर परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता ! दृढ़ निश्चय के साथ कठोर परिश्रम सदैव सुखद परिणाम देता है ! सफलता के क्षेत्र भिन्न हो सकते हैं, कोई राजनीति में सफल होता है , तो कोई व्यापार में, कोई कृषि तो कोई संगीत’ कोई शिक्षा या खेल तो कोई सेना में सिपाही बनकर तो कोई ललित कलाओं में पारंगत होकर अपनी शारीरिक, आत्मिक व सामाजिक उन्नति कर सकता है। कोई कार्य छोटा नहीं होता । अपनी योग्यता व सामर्थ्य के अनुसार लक्ष्य चुनकर दृढ़ निश्चय व कठोर परिश्रम के साथ बढ़ना चाहिए । प्रश्रय आर्य , कुमारी मोना रानी कुमारी ईशा आर्य ने वेद पाठ किया । ईशा आर्य ने सुंदर भजन सुनाया ।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज देवी, श्रीमती कमलेश रानी, श्रीमती गुडडो देवी, कौशकी आर्य एव आर्य संस्कारशाला के बच्चे मौजूद रहे ।