सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
कैली रास्ते से डोडा छिलका में छः गिरफ्तार
चर्चा लम्बे समय से थाने में जमें सिपाही ने पहले युवकों को दारू पार्टी के लिए बुलाया फिर अन्य लोगों से छिलका मंगाकर सभी को दबोच लिया ।
कुंवर गांव पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के कैली रास्ते से छः लोगों को डोडा छिलका में पकड़ा है ।जो दरावनगर गांव के निवासी हैं तीन युवक दिल्ली जोमोटो कंपनी में काम करते हैं अभी कुछ दिन पहले ही गांव आए थे।चर्चा है कि थाने में लम्बे समय से जमे हेड कांस्टेबल ने जंगल में जाकर हाइवे पर बैठकर दरावनगर निवासी एक युवक से सभी को दारू पार्टी करने के लिए बुलवाया फिर गांव के अन्य तीन युवकों से डोडा छिलका मंगवाया गया फिर सभी को दबोच लिया गया । जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । पुलिस ने पूरा खेल प्लान के साथ किया है ।