मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा बणवीरपुर में दबंग ठेकेदार द्वारा किसान की युकेलिप्टस की ढाई सौ पेड़ों को चोरी से सह खातेदार की शह पर रात्रि में अवैध रूप से काट डाला पेड़ व खेत के स्वामी को जानकारी मिलने पर तमाम उच्च अधिकारी एवं पुलिस को सूचना दी पी आर बी व थाना पुलिस ने उक्त युकेलिप्टस के पेड़ो को रुकवा दिया पीड़ित ने थानाध्यक्ष मुजरिया को तहरीर दे दी
वारिस पुत्र शाहिद खान निवासी सेमरा बनबीर पुर के द्वारा थानाध्यक्ष मुजरिया को दिये गये शिकायत पत्र के आधार पर गांव के ही खेत में सह खातेदार बहिद खान तथा इनके पुत्रों द्वारा ठेकेदार महबूब खान निवासी कोल्हाई तथा शरीफ अहमद निवासी सेमरा ठेकेदार द्वारा विगत रात्रि में चोरी छिपे अवैध रूप से दबंगई के करण ढाई सौ पेड़ों को काट लिया गया उच्च अधिकारियों एवं थाना पुलिस तथा पीआरबी 112 को सूचना दी गई सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उक्त पेड़ो को यथास्थिति बनाये रखने को कह कर तथा पीड़ित से थाने जाकर कार्यवाही करने हेतु पी आर बी कह कर चली गई
थाना पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांचों उपरांत निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है