5:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

अलीगंज से हरिद्वार के लिए कावड़ यात्रा रवाना

मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगंज से कावड़ यात्रा मुजरिया होती हुई हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरकर तथा स्नान उपरांत हरिद्वार से गौरीशंकर गुलरिया जनपद बरेली के आंवला तहसील के महादेव शिव जी के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे यहां मुख्य रूप से टोली में धरमेंदर इनके गांव के सभी लोगों के द्वारा टोली के रूप में रवाणा हो गए इस गांव से तीन प्रकार की टोली बनाकर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया चौहान टोली तोमर टोली सोलंकी टोली सभीतन मन धन से बाइको द्वारा तथा छोटा हाथी द्वारा कावड़ यात्रा रवाना हो गई