मुजरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अलीगंज से कावड़ यात्रा मुजरिया होती हुई हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल भरकर तथा स्नान उपरांत हरिद्वार से गौरीशंकर गुलरिया जनपद बरेली के आंवला तहसील के महादेव शिव जी के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे यहां मुख्य रूप से टोली में धरमेंदर इनके गांव के सभी लोगों के द्वारा टोली के रूप में रवाणा हो गए इस गांव से तीन प्रकार की टोली बनाकर कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया चौहान टोली तोमर टोली सोलंकी टोली सभीतन मन धन से बाइको द्वारा तथा छोटा हाथी द्वारा कावड़ यात्रा रवाना हो गई