5:19 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

31 जुलाई को होगा रोजगार मेले का आयोजन

बदायूँ : 26 जुलाई। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई 2024 को समय प्रातः10ः00 बजे से एक दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ की ओर से संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ डी0एम0रोड बदायूॅ में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले लगभग 18 कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी इन कम्पनियों में लगभग 700 पद रिक्त हैं। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त ट्रेडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में संस्कृत महाविद्यालय वेदामऊ वैदिक विद्यापीठ डी0एम0रोड जनपद बदायूॅ में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें।
—–