ब्रहस्पति वार को रुक्मिणी विवाह के बाद आज भक्ति रस की ऐसी बयार बह रही है कि लोग भगवान कृष्ण की भक्ति में पूरी तरह से डूब गए हैं।
श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) बदांयू में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सातवें दिन परम श्रद्धेय भागवत भास्कर पं. मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री जी कथा को आगे बढ़ाते हुए प्रद्युम्न जन्म का वर्णन कर रहे हैं।
*उन्होंने बताया कि जब भगवान कृष्ण के पुत्र प्रद्युम्न का जन्म हुआ तो द्वारिका नगरी में चहुंओर जश्न मनाया जाने लगा।*
इसी बीच जरासंध के इशारे पर शंबासुर प्रद्युम्न को उठा ले गया और समुद्र में फेंक दिया।
समुद्र के अंदर एक मछली ने जैसे ही मुंह खोला वैसे ही प्रद्युम्न उसके मुंह में प्रवेश कर उदरस्थ हो गए।