आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में चल रहे पेड़ लगाओ अभियान के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी वाटिका एवं अपने प्रशिक्षण स्थल पर फलदार पौधे रोप कर सुरक्षा का संकल्प लिया।
महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कैडेट्स का आह्वान किया कि पर्यावरण सन्तुलन के लिए पौधों के रोपण के साथ उनकी पूर्ण सुरक्षा के दायित्व का निर्वहन कर राष्ट्र की सेवा करें। डॉ गुप्ता ने एनसीसी कैडेट्स को पौधमित्र बनाया तथा अपने अपने पौधे की देखभाल करने की शपथ दिलाई ।
अभियान की संयोजक डॉ सरिता यादव ने सभी कैडेट्स के प्रति आभार ज्ञापित किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ संजीव राठौर , डॉ दिलीप वर्मा, डॉ गौरव सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ सचिन कुमार,सोनल राठौड़, नेहा शर्मा, आराध्या मिश्रा, साधना,रूबी, प्रदीप आदि ने सहयोग प्रदान किया।