6:48 am Tuesday , 4 March 2025
BREAKING NEWS

करूं वंदना मात पिता की – Vandana

Vandana

करूं #वंदना मात पिता की
जीवन के आधार हैं जो
जिनसे जीवन का वरदान मिला
खुशियों से भरा संसार मिला
उनके चरणों की धूल सदा
माथे से अपने लगा लेना
सच्ची दुआ उन मात पिता की
ईश्वर भी पूरी करते
मात पिता की सेवा से
निज जीवन सफव बना लो तुम
पुण्य चार धामों के जितना
इन दो धामों में पा लो तुम