7:33 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

जलभराव की समस्या से दुखी ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

जलभराव की समस्या से दुखी ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अहमदनगर असौली के ग्रामीण इन दिनों मुख्य सड़क पर हो रहे जलभराव की समस्या से काफी दुखी हो चुके है। जिसको लेकर बुधवार को गांव के लोगों ने तहसील पहुंच कर एसडीएम प्रवर्धन शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उक्त समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की गई है। गांव निवासी मंसार अली, बाबू, खचडू मल, यूनिस अली, खलील अहमद, दिलशाद, भूरे आदि ने एसडीएम को बताया कि उनके घरों के सामने से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई सड़क काफी जर्जर हो गई है। जिसपर हर समय जलभराव की समस्या बनी रहती है। मामूली बरसात होने पर तो उनके घरों तक में पानी भर जाता है। उन्होने अपनी इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया है। मगर किसी ने इसको गंभीरता से नहीं लिया है। उन्होने एसडीएम से उक्त समस्या से शीघ्र निजात दिलाए जाने मांग की है। ताकि गांव में जलभराव से होने वाली किसी तरह की बीमारी न फैलने पाएं।