8:43 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बीज, उर्वरक व कीटनाशी की कैशमेमो अवश्य लें किसान

बीज, उर्वरक व कीटनाशी की कैशमेमो अवश्य लें किसान
बदायूँ : 24 जुलाई। जिला कृषि अधिकारी बदायूँ ने जनपद के समस्त बीज, उर्वरक, कीटनाशी (थोक एवं फुटकर) विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए बताया कि कृषकों में कृषि निवेशों (बीज/उर्वरक/कीटनाशी) के विक्रय की कैश रसीद / कैशमीमो आवश्यक रूप से उपलब्ध कराये उच्चाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण / प्रतिष्ठान के निरीक्षण के समय कृषकों में वितरित किये जाने वाले कृषि निवेश की कैश रसीद / कैश मीमो उपलब्ध नही कराया गया, प्राप्त होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, साथ ही उन्होंने जनपद के किसानों से अपील की है कि जो भी कृषि निवेश क्रय करें तो उसकी कैश रसीद / कैशमीमों सम्बन्धित विक्रेता से अवश्य प्राप्त करें।
—-