25 जुलाई को होगी जिला स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन
बदायूँ : 24 जुलाई। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने जानकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता जिला स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक का आयोजन दिनांक 25 जुलाई 2024 को सायं 4ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभागार, बदायूँ में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के माह मार्च 2024 में ऑनलाईन हुए आवेदन एवं माह मार्च 2024 में ही सम्पन्न हुई शादियों के आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभार्थियों के चयन एवं स्वीकृति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक प्राप्त आवेदन पत्र एवं बजट के सापेक्ष लाभार्थियों के चयन एवं स्वीकृति पर विचार विमर्श किए जाएंगे।
—–