महर्षि विद्या मंदिर प्रांगण में भजन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी, जूनियर और सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनो के मध्य हुई कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका अनुराधा शर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय की संगीत प्रभारी मंजू सक्सेना एवम् श्रद्धा सारस्वत द्वारा किया गया। निर्णायक पद पर आसीन डॉ रितु रस्तोगी, रेनू कनौजिया, श्वेता सैनी द्वारा परिणाम तैयार किया गया। जिसमें प्राइमरी वर्ग में पाराशर सदन की खुशबू ने प्रथम, नारायण सदन की खुशबू यादव ने द्वितीय तथा व्यास सदन की काव्य पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जूनियर वर्ग में व्यास सदन की परिणीति ने प्रथम, पाराशर सदन की मुस्कान ने द्वितीय तथा नारायण सदन की परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में पाराशर सदन की नैंसी ने प्रथम, नारायण सदन की तान्या ने द्वितीय तथा व्यास सदन की मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कुलदीप कुमार वर्मा जी द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देकर तथा गायन के लिए प्रोत्साहित करके किया गया। इस मौके पर संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी शांति स्थापित कर भजन का आनंद लेते हुए तालियों के साथ अपने सहपाठियों का उत्साहवर्धन किया और इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।