बदांयू शहर के प्रसिद्ध श्री रघुनाथ जी मंदिर ( पंजाबी मंदिर ) में श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा में व्याख्यान करते हुए कथा वाचक परम श्रद्धेय भागवत भास्कर आचार्य पंडित श्री मुमुक्षु कृष्ण शास्त्री जी ने बताया कि दुर्योधन का मेवा त्याग कर श्री कृष्ण ने क्यों विदुर के घर साग खाना अधिक पसंद किया।
कस तृतीय दिवस की भागवत कथा के साथ सावन का प्रथम सोमवार भी था इस अवसर पर श्री रघुनाथ जी मंदिर को मनमोहक रूप में सजाया गया था, सभी और भक्तगण अपने आराध्य के सुंदर छवि के दर्शन पाने को आतुर थे।
श्री रघुनाथ जी मंदिर के शिवालय को अक्षत अग्रवाल एवं अन्य सहयोगियों के साथ उज्जैन महाकालेश्वर के स्वरूप में सजाया गया था।
इस अवसर पर कालों के काल महाकाल शिव भोलेनाथ के लिए महाआरती का आयोजन किया गया।
आरती किसी भी व्यक्ति के मानसिक तनाव को दूर करती है और वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करती है। आरती के दौरान जब कपूर और घी जलते हैं तब कीटाणु नष्ट होते हैं और रोगों से मुक्ति मिलती है। आरती व्यक्ति का ध्यान केंद्रित करने में मदद करती है जिससे मानसिक शांति मिलती है। आरती करने से मन पवित्र और तन स्वस्थ रहता है।