8:18 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी सावन का पहला सोमवार, शिव मंदिर पर भोलेनाथ का हुआ आलौकिक श्रृंगार व महाआरती

उझानी बदायूं 23 जुलाई। सावन के पहले सोमवार को पुरानी अनाज मंडी के शिव मंदिर पर बीती रात भोलेनाथ का परिवार सहित आलौकिक श्रृंगार करने के बाद महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया गया। महा आरती में आज के मुख्य यजमान समाजसेवी सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी ने भोलेनाथ का श्रृंगार कर महाआरती कर प्रसाद का वितरण कराया महाआरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड रही। मंदिर के महंत दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को इसी तरह महाआरती की जाती है। सचिन अग्रवाल का शिव मंदिर समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। इस मौके पर राजकुमार बंसल,रतन जिंदल, कृष्ण कुमार बौबी,राजकुमार वार्ष्णेय बिल्लू, अभिषेक वार्ष्णेय रिंकू,शेखर गुप्ता,आदि मौजूद रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके