10:58 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

आर्य समाज गुधनी ने लगवाए सैकड़ो वृक्ष

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी ग्राम में आर्य समाज के सौजन्य से आचार्य संजीव रूप के निर्देशन में 500 के लगभग वृक्ष ग्राम वासियों के माध्यम से ग्राम में लगवाने शुरू हो गए हैं अब तक 300 से अधिक वृक्ष लगाए जा चुके हैं । आचार्य संजीव रूप , कु तृप्ति शास्त्री श्रीमती सरोज देवी,बिट्टू सिंह, नेत्रपाल सिंहआदि ने भी वृक्षारोपण किया