*
बदायूँ: दिनांक 20 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व सांसद अविनाश पांडे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अजय राय के निर्देशन एव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर जिला कांग्रेस ने बूथों पर राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके तहत जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह व जिलाउपाध्यक्ष आतिफ़ खान के सयुक्त नेतृत्व में दातागंज विधानसभा के ग्राम डाहरपुर, पापड़, गंगोला में वृक्षारोपण किया गया जिसमें कांग्रेस बूथ एजेंट मौजूद रहे, उझानी ब्लॉक में बीएलए अल्लीपुरा विरेश कुमार द्वारा अल्लीपुरा में दहगवां ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर यादव व बीएलए सुरेंद्र, उसहैत में जिला महासचिव शहरजा, नगर अध्यक्ष असद अहमद उर्फ टिंकू ने वृक्षारोपण किया जिसमें बूथ एजेंट मौजूद रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि सरकार पुराने वृक्ष कटवा रही है, परन्तु उनकी जगह नये वृक्ष सरकारी कोरम को पूरा करने के लिए लगवा रही है जिसमे भ्रष्टाचार की साजिश हो सके पुराने वृक्ष कट तो रहे हैं, लेकिन नये वृक्ष तैयार नहीं हो रहे हैं। राजीव गांधी पौधरोपण अभियान पूरे माह तक चलेगा और पूरे जनपद के प्रत्येक बूथ पर कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाया जाएगा और उनकी सुरक्षा की जाएगी ओमकार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस कमेटी ने अब तक 1500 वृक्ष लगाए जिलाउपाध्यक्ष आतिफ़ खान ने कहा जनपद में बडे पैमाने पर पेडों की कटाई सत्ताधारी दल की पर्यावरण के प्रति उदासीनता को दर्शाता है कांग्रेस ने ही हरित क्रांति चलाकर पूरे देश में पौधरोपण और उन्नतशील खेती को बढावा देने का अभियान चलाया था।