Vandana
#अंधेरा मन का मिट जाए
एक ऐसा दीप जला लेना
#अंधेरा क्या है मन का डर है
#अंधेरा है मन का अग्यान
जिनके मन का #अंधेरा मिट जाए
वही तो बन जाते हैं महान
मन का #अधेरा तुम भी मिटाओ
जीवन को #वंदना के योग्य बनाओ
सुखमय जीवन का आधार यही है
यदि कर्मों की पहचान सही है
#वाह_लाजवाब_हो_तुम