8:31 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम
राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में पर्यावरण समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में “एक पेड़ मां के नाम” महाअभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० राजधन तथा महाविद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने मिलकर लगभग 620 पौधे लगाए जिसके अंतर्गत आम, अमरूद, जामुन पीपल, बेल पत्थर शहतूत, नीम, तुलसी तथा अशोक आदि पौधों का वृक्षारोपण किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा भी पौधे लगाए गए व उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० राजधन ने स्वयंसेविकाओं को वृक्षों की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व रखते हैं यदि वृक्ष न हो तो हमारा जीवन पृथ्वी पर संभव नहीं है, क्योंकि वृक्ष हमें प्राणदायनी वायु अॉक्सीजन प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण समिति प्रभारी डॉ० ऋषभ भारद्वाज ने बताया कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों का अत्यधिक महत्व है क्योंकि पृथ्वी पर बढ़ते हुए तापमान का कारण वृक्षों की संख्या में कमी होना है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० भावना सिंह ने विभिन्न वृक्षों जैसे नीम, तुलसी, जामुन, नींबू जैसे वृक्षों के चिकित्सीय गुण बताएं।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० राजधन पर्यावरण संरक्षण प्रभारी डॉ० ऋषभ भारद्वाज राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ० भावना सिंह, डॉ० वंदना, डॉ० अर्चना पांडे, डॉ० सतीश कुमार, कुमारी सरिता गौतम कार्यालय अधीक्षक श्री सीताराम, श्री राजीव पाली, श्री सचिन कुमार आदि उपस्थित रहे एवं इस महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग किया।