7:58 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

पर्यावरण संरक्षण आज मानवता के समक्ष चुनौती है : ओमकार सिंह

बदायूँ: दिनांक 20 जुलाई 2024 को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पूर्व सांसद अविनाश पांडे व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री अजय राय के निर्देशन एव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह व शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के सयुक्त आवाह्न पर जिला व शहर कांग्रेस ने बूथों पर राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह व शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने वृक्षारोपण किया जिला कांग्रेस सचिव फरहान हुसेन उर्फ लाल मियां की अध्यक्षता में आरिफपुर नवादा, खेड़ा बुजुर्ग में वृक्षारोपण किया गया जिसमें मुख्यातिथि जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह व विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद रहे कांग्रेस बूथ लेवल अधिकारी गुफरान, नन्हे कश्यप ने वृक्षारोपण किया बिसौली में तहसील परिसर में जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, सचिव भुवनेश कुमार मौर्या, एडवोकेट विरेश कुमार यादव, एडवोकेट ब्रह्मपाल सिंह, रामावतार मौर्या, जिला महासचिव किशनवीर मौर्या, कांग्रेस बूथ लेवल एजेंट धीरेंद्र मौर्या ने वृक्षारोपण किया पूठी सराय में बीएलए राजेश पाल, रामावतार प्रजापति ग्राम पशिय मर लोकपाल सिंह व बीएलए अशोक कुमार बारा चिर्रा में कुशल कुमार, बारी खेरा में सुशील कुमार कश्यप ने अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज मानवता के समक्ष चुनौती है जिसकी जिम्मेदारी हम सभी को उठानी होगी । उन्होंने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण के कारण दशकों पुराने वृक्षों को काटा जा चुका है , जबकि उनकी जगह समुचित वृक्षारोपण सुनिश्चित नहीं किया गया है ओमकार सिंह ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि स्व . राजीव गांधी जी ने 21वीं सदी में भारत को विज्ञान और पर्यावरण की दिशा में अग्रणी बनाने का स्वप्न देखा था जिसके प्रति कांग्रेस कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पार्टी वृक्षारोपण अभियान चला रही है इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा प्रकृति को बचाने के संकल्प के साथ रोपे गए पौधों को संरक्षित करने का वचन लिया l इस बार प्रकृति के क्रोध के कारण हीटवेव से कई लोगो ने अपनी जान गवाई l असरार अहमद ने कहा कि पर्यावरण को बचाने और प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है, इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विरेश तोमर, गौरब सिंह राठौर, शहर उपाध्यक्ष रफत अली, अकील अहमद, सत्तार, अख्तर खान उर्फ बबलू, जिला महासचिव इख्लास हुसैन एव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।