8:08 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

सिद्व बाबा इंटर कॉलेज में किया गया पौधारोपण

नरैनी बदायूं।। क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं के द्वारा आज वृक्षारोपण किया गया।उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश व्यापी पौधा रोपण अभियान के तहत कालेज में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे जामुन,अशोक,आंवला,अमरुद के फलदार पौधों के साथ साथ कई औषधीय पौधों को भी लगाया गया।
इस अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेश चन्द ने कहा कि आज के समय में पौधा लगाना बहुत ही आवश्यक है। तभी हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा, पौधारोपण जीवन के लिये आवश्यक है उन्होंने इस अभियान को जन जन का अभियान बनाया है।
मौके मुख्य रूप से शहादत वख्श,नीरज चौहान,विपलव भारती, रामोतार मौर्य, प्रवीण मिश्रा, डॉ प्रमोद शर्मा,अश्वनी शर्मा,अनमोल शर्मा,दुर्गेसज शर्मा,यशपाल सिंह,विपुल प्रताप सिंह,अरुण सक्सेना आदि उपस्थित थे।
वृक्षरोपण कार्यक्रम राजकुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी में निर्देशन में हुऐ।