10:57 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कांवड़ मार्ग में दुकानों पर लिखना होगा नाम, हलाल प्रोडक्ट बेचने पर होगी कार्रवाई- योगी आदित्यनाथ


सहयोगी दलों व विपक्ष के विरोध के बावजूद भी
मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर संचालकों-मालिकों का नाम और पहचान बतानी होगी। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। उधर, इस फैसले का अखिलेश यादव और मायावती ने कड़ा विरोध किया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ,पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा यह सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ सकता है। वही सहयोगी रालोद व जेडीयू भी इस फैसले के खिलाफ है।