10:31 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी बारात में आऐ पिता पुत्र से मारपीट का आरोप, चार पर नामजद रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 19 जुलाई। बरेली के चोपुला रोड गिहार बस्ती के निवासी बब्बल पुत्र शिवदयाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखा है कि 15 जुलाई को बह अपने बेटे पवन व रिश्तेदार विपिन के साथ बारात में मुहल्ला रामलीला नगला आया था। वही के निवासी अमर, रितिक,सुनहरी,ओर बंटी ने मेरे साथ मार-पीट कर दी बचाने को आऐ बेटे पवन को भी मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार को सोपी है।

राजेश वार्ष्णेय एमके