उझानी बदायूं 19 जुलाई- कोतवाली क्षेत्र के गांव अढौली निवासी अभिषेक पुत्र पप्पू सिंह ने कोतवाली में गांव के ही पंकज पुत्र इंद्रपाल पर मारपीट कर घायल कर देने व जान से मारने की नीयत से नाजायज तमंचा में कारतूस डालकर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। अभिषेक का कहना है कि वह दो दिन पहले अपने खेत में धान की रोपाई कर रहा था तभी आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की नीयत से तमंचे में कारतूस डाल लिया वह तो खेत से भागकर जान बचा पाया। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच सबइंस्पेक्टर राकेश बाबू को सोंप दी है।
राजेश वार्ष्णेय एमके