उझानी बदायूं 18 जुलाई। बदायूं बिल्सी मार्ग पर बीती रात गांव हरचंद पुर के समीप एक लकड़ी लदें ट्रेक्टर ट्राली ने बाईक सवारों को टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार शहंशाह 25 निवासी मानिकपुर व कामरान 22 निवासी अकौली थाना बिल्सी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज में एडमिट कराया जहां शहंशाह को हायर सेन्टर बरेली रैफर कर दिया । पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके