12:08 pm Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

कुंवरगांव क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मोहर्रम का त्योहार

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस रही मुस्तैद

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र में मोहर्रम पर गमजदा माहौल में मंगलवार की रात में ताजियों की सजावट का कार्यक्रम आम रहा। इस मौके पर शहीदे कर्बला की याद में जगह-जगह मजलिस हुई।।इसके मध्य नजर कुंवर गांव पुलिस ने क्षेत्र में शांति सुरक्षा कायम रखने के अहम इंतजाम किए जगह जगह पुलिस मुस्तैद रही
बता दें कि माह ए मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को तस्वीर में हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए सुन्नी मुसलमानों ने यौमे आशूरा का रोजा रखकर इबादत की इमामबाड़े समेत कई जगहों पर ताजिया सजाए गए। जहां क्षेत्र के गांव बनगढ़ और यूसुफ नगर में ढोल नगाड़ों के साथ ताजिया निकाले गए और बुधवार शाम को बनगढ़ के कर्बला में ताजिया दफन किए गए।।