बदायूँ : 16 जुलाई। एक दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ की ओर से ग्लोबल आई0टी0आई0 दातागंज रोड आमगांव में किया गया। विभिन्न कम्पनियों में 154 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न कम्पनियों द्वारा 50 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
इस रोजगार मेले कम्पनी एस0एन0 सॉफटिंग साल्यूशन प्रा0 लि0 के एच0 आर0 श्री अरविन्द जी द्वारा आपरेटर हैल्पर के पर 20 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। एन0आई0आई0टी प्रा0लि0 के एच0आर0 द्वारा 05 एरिया मैनेचर पर अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। शिवशक्ति एग्रीटेक प्रा0लि0 के एच0आर0 श्री रितुराज सिंह ने 06 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। ग्रो0फास्ट ऑरगेनिक प्रा0लि0 के एच0आर0 अतुल राय द्वारा 19 सेल्स एग्जीक्यूटिव के पर चयनित किया गया। इस अवसर पर महेशपाल सिंह व सहा0, संजय कुमार व0सहा0, पवन कश्यप क0लि0 एवं अरूण चौहान ने सहयोग प्रदान किया।