5:24 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

22 जुलाई को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाबलम्बन योजनान्तर्गत होगा साक्षात्कार

बदायूँ : 16 जुलाई। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वाबलम्बन योजनान्तर्गत 10 जून 2024 को प्रेस विज्ञाप्ति दैनिक समाचारों में प्रकाशित की गयी थी, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों से कृषि स्नातक बेरोजगार इच्छुक अभ्यार्थियों द्वारा 12 जून 2024 से 30 जून 2024 तक आवेदन किया गये थे।
इस क्रम में 22 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजें से साक्षात्कार की प्रक्रिया मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में की जायेगी है। उन्होंने समस्त अभ्यार्थियों को सूचित है कि अपने अभिलेखों की मूल प्रति के साथ समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।