10:52 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

पिता ने लगया बेटी के ससुरालियों पर दहेज न देने के कारण जान से मारने का आरोप

बदायूँ 16 जुलाई। हरदोई जिले के थाना पचदेवरा क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर निवासी रामोतार की पुत्री संमोदी का विवाह चार वर्ष पूर्व थाना उसावां के रतिनगला निवासी जगरूप से हुआ था।संमोदी के भाई अनुसार उसकी बहन के ससुराली शादी के बाद से उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे उसके साथ वेवजह क्लेश किया जा रहा था पिछले दिनों ससुरालियों के माँग पर उन्हें 85000 की एक भैंस खरीद कर दी थी जिसे सप्ताह भर पहले उसके ससुर व पति ने वह भैंस बेच दी। और रुपए अपने पास रख लिए जिसका उसने विरोध किया तो बौखलाहट से उसके ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और उसका शव घर में छोड़कर भाग गए ।
किसी तरह इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मिली तो मृतका के परिजन तत्काल घटना स्थल पर पहुँच गए और वहां देखा कि बेटी का शव घर में पड़ा था और ससुरालीजन मौके से फरार हैं। मायके वालों ने इसकी जानकारी उसावां पुलिस को दी घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह क्लियर नहीं होने के कारण डॉक्टर ने मृतका का विसरा सुरक्षित रख लिया है ।