उझानी बदायूं 16 जुलाई। तीर्थनगरी कछला में सावन मास का वार्षिक कांवड़ मेला 21 जुलाई आषाढ़ पूर्णिमा से प्रारंभ होगा। मेला के लिए कछला गंगा घाट पर बाजार व घाट सजने संवरने लगा है। 19 अगस्त तक चलने वाले इस मेले के लिए दुकानदारों ने जगह किराए पर लेकर दुकानें लगाना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं को यहां अपनी आवश्यकता एवं जरूरत का सभी सामान मिल सकेगा। इस मेले में कछला के अलावा निकटवर्ती उझानी, सोरों ,बदायूं , बिल्सी के दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। मेले में सो से अधिक दुकानें लगती हैं। जिन पर कांवड़ और उसे सजाने का सामान, कपड़े, बेंत, घुंघरू, घंटी, गंगाजली , भोले की ड्रेस आदि सामान की बिक्री होती है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस बार भी कांवड़ियां-श्रद्धालुओं के लिए मोक्षदायिनी घाट पर प्रकाश, पेयजल, अस्थायी प्रसाधन गृह का इंतजाम किया जा रहा है। घाट पर अतिरिक्त सफाईकर्मियों की तैनाती मेला समापन तक रहेगी। पुलिस व यातायात विभाग द्वारा भी बरेली मथुरा हाईवे पर वाहनों के आवागमन के लिए हाईवे पर रूट डायवर्ट कर, सिर्फ कांवड़ियों के पाने जाने के लिए योजना अमल में लाई जाएगी। गंगा घाट पर जिलाधिकारी के आदेश पर स्वास्थ्य कैंप लगाने,नाव की समुचित व्यवस्था,पार्किंग स्थल, गोताखोरों की तैनाती की योजना तैयार की गई है। कांवड़ सामान के दुकानदार ने बताया कि यहां शिकारपुर से कांच की तस्वीरें, मुरादाबाद, सोरों से गंगाजली, दिल्ली से सजावटी सामान, पुरदिल नगर से मोती की मालाएं, कोलकाता से बेंत,जलेसर से घुंघरू घंटी, बनारस, दिल्ली, से तिरंगा, मथुरा आदि से कांवड़ियों की ड्रेस आदि प्रतिदिन ट्रांसपोर्ट द्वारा कांवड़ियों से संबंधित माल आ रहा है।
*इस बार सावन मास में रहेंगे पांच सोमवार* ************पहला सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त, अंतिम पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन पड़ेगा। मान्यता के अनुसार, कांवड़िया कछला गंगा से गंगाजल ले जाकर सावन के प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। राजेश वार्ष्णेय एमके/ अभिनव सक्सेना।