।*******–*-
उझानी बदायूं 15 जुलाई।
घंटों इयर फोन, इयर बड्स लगाने से माइग्रेन, सिर दर्द व चक्कर आने की समस्याएं बढ़ रही हैं। यह समस्या सबसे ज्यादा विधार्थियों में देखी जा रही है। अब भी सतर्क हो जाएं।
देर तक ईयरफोन, हेडफोन व ईयर बड्स का प्रयोग करने से बचें ,माइग्रेन और सिर दर्द की बीमारी तो बढ़ ही रही है। साथ ही यह कानों में संक्रमण की वजह बन रहा है। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन कानों में संक्रमण की समस्या लेकर 8 से 10 मरीज पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज के नाक गला रोग विशेषज्ञ ने बताया कि कान के अंदर एक पर्दा होता है। जिसे ईयर ड्रम कहते हैं। इसमें कई बारीक नसें होती हैं, जो दिमाग से जुड़ी होती हैं। जब ईयरफोन या हेडफोन लगाकर तेज आवाज सुनते हैं तो उसका कंपन दबाव के साथ ईयर ड्रम से टकराता है और उसे क्षति पहुंचा देता है। इसका तत्काल उपचार नहीं किया गया तो यह स्थायी समस्या बन जाती है।
इसकी वजह से माइग्रेन, सिर दर्द व चक्कर आने की समस्याएं बढ़ रही हैं, जो लोग पहले से चक्कर आने की समस्या से परेशान हैं, ईयरफोन से उनकी समस्या और बढ़ रही है। कई लोग एक-दूसरे के साथ अपने ईयरफोन की अदला-बदली करते हैं। ऐसे में कान में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है।********* सैनिटाइजर से साफ करके इयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए।
चिकित्सक ने बताया ओपीडी में विद्यार्थियों की संख्या भी रहती है। विद्यार्थी ऑनलाइन कोचिंग लेते हैं। ऐसे में घंटों ईयर फोन लगाकर रखते हैं। इससे कानों में दिक्कत बढ़ जाती है।
******////
ज्यादा तेज आवाज वाले ईयरफोन से आपके सुनने की क्षमता भी कम हो सकती है।
लंबे समय तक हेडफोन पहनने से कान के अंदर के ब्लड फ्लो में बदलाव हो सकता है, जिससे कानों को नुकसान हो सकता है।
ज्यादा आवाज आने के कारण कानों की नसों को नुकसान हो सकता है।
घंटों तक ईयरफोन लगाने से और तेज गाने सुनने से आपको सिर में दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। राजेश वार्ष्णेय एमके/ अभिनव सक्सेना।