10:39 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ठप गई पेयजलापूर्ति

पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से ठप गई पेयजलापूर्ति

बिल्सी। दो दिन पहले जिलेदारी कार्यालय के निकट क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइन के कारण नगर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे है। इस गर्मी में पानी न मिलने से लोग काफी परेशान है। मोहल्ला संख्या छह में जिलेदारी कार्यालय के निकट एक माह पहले बिजली लाइन को ठीक करने के लिए एक पोल लगाया था। जिसका गढडा करते समय नगर पालिका परिषद की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसको दो दिन बाद पालिका ने मरम्मत कराकर नगर की पेयजलापूर्ति को चालू कर दिया। बीती शुक्रवार की रात को उक्त लाइन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से पूरे दिन नगर की पेयजल आपूर्ति दो दिन से ठप चल रही है। लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे है। इधर पालिका के जलकल प्रभारी युधिष्ठर सिंह ने बताया कि आज रविवार की शाम तक क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को ठीक कराकर पेयजलापूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।