1:11 pm Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर2024

जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर2024 है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय को मानक इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत अपने विद्यालय का पंजीकरण करना होता है और अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इन्नोवेटिव आईडियाज प्रस्तुत करने का अवसर देना चाहिए जिसके अंतर्गत कुछ ऐसा नया विचार हो जिससे मानव जीवन सरल एवं सुविधाजनक बन सके, कोई उपकरण और भी पहले से बेहतर बन सके आदि ।इसके लिए प्रत्येक संस्था से सर्वोत्तम 5 विचारों को चयनित करके 15 सितंबर से पूर्व अपलोड करना होगा। आइडिया अंग्रेजी अथवा हिंदी भाषा में लिखा होना चाहिए, इससे संबंधित कोई रेखाचित्र अथवा चित्र होना चाहिए ,प्रतिभागी विद्यार्थी का बैंक खाते का विवरण होना चाहिए। इस प्रकार पंजीकृत इन्नोवेटिव आईडियाज में से 1 लाख विचारों को चयनित किया जाएगा और प्रत्येक चयनित विद्यार्थी को उसके बैंक खाते में शासन के द्वारा रुपए 10000 प्रदान किए जाएंगे ।प्रत्येक जनपद में जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर उक्त मॉडल में से श्रेष्ठ मॉडल का चयन कर राज्य स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित 10000 प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जहां पर अंतिम रूप से 60 प्रतिभागी चयनित किए जाएंगे ।जिनको महा महिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा यह जानकारी जिला विज्ञान क्लब बदायूं के समन्वयक विवेक जौहरी ने देते हुए समस्त संस्थाओं के संस्था अध्यक्षों से अपने-अपने संस्था से अधिकतम 5 नामांकन करने का अनुरोध किया है । इस संबंध में जिला विज्ञान क्लब बदायूं के सचिव एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर प्रवेश कुमार ने भी जनपद के समस्त संस्था अध्यक्षों को पत्र जारी किया है।