11:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कांटों भरी डगर – वंदना

वंदना

Vandana
जीवन की तेरे राह कठिन है
बड़ी लंबी है
जरा संभलकर चलो इस पर प्यारे
है लगती तो आसान बहुत
पर यह बड़ी कठिन प्यारे
कोई साथ न तेरा देने वाला
चल अकेला होकर मतवाला
बस एक लक्ष्य पर स्थिर रहकर
अपने जीवन को आसान बना
शुभ प्रभात वंदन
,#जय_श्री_राम‌‌
🥀वंदना 🥀