बिसौली। आयोग की भर्ती प्रक्रिया से तहसील को 32 नए लेखपाल मिले हैं। बुधवार को नए लेखपालों को जनपद स्तर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्ति पत्र पाकर नए लेखपाल खुश नजर आए। बुधवार को तहसील सभागार में नए लेखपालों के कार्यक्रम में तहसीलदार ने कहा कि आप सभी ईमानदारी और लगन से अपने दायित्व को निभाएं। तहसील के कार्य संचालन में लेखपालों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति के अनुसार अपनी जिम्मेदारियां को निभाएं और किसानों व आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान करने में पूर्ण सहयोग करें।इस दौरान नायब तहसीलदार गिरजा शंकर यादव, नायब तहसीलदार सृजन कुमार यादव, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।