11:11 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

एमए राजनीति विज्ञान की मौखिक परीक्षा 12 जुलाई को

राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं में एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर राजनीति विज्ञान के छात्र छात्राओं की मौखिक परीक्षा अर्थात वायवा दिनांक 12 जुलाई को होना सुनिश्चित हुआ है। यह सूचना देते हुए विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया है कि एमए द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थीयों की अपने रिसर्च प्रोजेक्ट अथवा डीजर्टेशन के साथ 10 बजे उपस्थिति अनिवार्य है। वहीं एमए चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थी केवल विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवेश पत्र ले कर 12 बजे उपस्थित होंगे। अनुपस्थित परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।