10:40 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

बदायूं – सिविल लाइंस के हर घर के सामने मिली चिट्ठी, हड़कंप

।***** बदायूं 9 जुलाई। बदायूं के सिविल लाइंस थाने के मोहल्ला पटेल नगर गन्ना दफ्तर के पीछे बीती रात कोई शरारती एक जैसी चिट्ठी हर घर के सामने फैंक गया । लोगों ने जेसे ही दरवाजा खोला तो हर घर के सामने एक चिट्ठी मिली,जब एक दूसरे से बात शेयर की तो मजमून भी एक ही मिला । जिसमें मोहल्ले की एक महिला को बदनाम करने के लिए उसे बदचलन बताया गया है। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइंस पुलिस ने पहुंचकर चिट्ठियां देखी फिर अंजान व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी हैं। इससे आज सुबह सुबह मोहल्ले में हड़कंप की सिथ्ति रही।