12:53 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

मोहर्रम के दृष्टिगत मजिस्ट्रेट तैनात

बदायूँ : 09 जुलाई। चन्द्रदर्शन के अनुसार विगत वर्ष की भांति इस वर्ष मोहर्रम का मुख्य पर्व दिनांक 17 जुलाई 2024 को होगा। जिला मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि नगर मजिस्ट्रेट बदायूँ नगर क्षेत्र में एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट जनपद बदायूँ अपने-अपने क्षेत्र में जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में रहेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उत्तरदायी होगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि उप जिला मजिस्ट्रेट तहसील के जिन थाना क्षेत्रान्तर्गत जुलूस व ताजिया निकाला जाना प्रस्तावित है वहां पर अपने स्तर से अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कानून एवं शांन्ति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिकोण 23 मजिस्ट्रेट, 11 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है तथा 08 मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं।