।* **/**** उझानी बदायूं 9 जुलाई। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। वही प्रमुख सचिव मनोज कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के डीएम से कहा कि कांवड यात्रा में कांवड़ियों को डीजे बजाने पर रौक नहीं, मगर गाने फूहड नहीं बजेंगे। कांवड यात्रा के दौरान कांवड़िया त्रिशूल, भाले व कोई हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे। कल पांच राज्यों की कांवड यात्रा की समीक्षा बैठक उत्तराखंड , हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, यूपी के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई। जिसमें कांवड यात्रा मार्ग पर मीट शराब की दुकानों को बंद कराया जाऐगा। यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी व ड्रोन से नजर रखने के साथ ही डीजे, तिरंगा पर रौक ना लगाने का फैसला किया गया। वही कांवड़ियों को कोई भी हथियार, त्रिशूल, भाले लेकर आने पर पाबंदी रहेगी। डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निगाह रखने के निर्देश दिए। अब देखना है कि प्रशासन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार की मंशानुसार आदेश का कितना पालन करा पाऐगा। राजेश वार्ष्णेय एमके