Vandana
जहां पर कोई मोल नहीं
एक पल भी वहां नहीं रहना
जीवन में तुम कभी भी अपने
आत्म सम्मान को मत खोना
मान करो सबका जीवन में
अपना मान भी न गिरने पाए
चाहे जैसी परिस्थिति हो
यह शीश कभी ना झुकने पाए
प्रेम भाव सबसे रखना
सबसे ही मिलकर रहना
यह जीवन के लिए जरूरी है
लक्ष्य पर सदैव अडिग रहना