।****////* उझानी बदायूं 6 जुलाई। आज नगर में सुबह से हो रही जबरदस्त बारिश से बिजलीघर में पानी भर गया इससे पूरे नगर की बिजली गुल हो गई। बिजली सप्लाई सुचारु करने को कर्मचारियों में यतेन्द्र कुमार,सोहन लाल, अतुल कुमार, सुभाष, राम प्रकाश आदि बारिश में भी बिजली के पोल पर चढ़कर सप्लाई सुचारु करने को प्रयासरत हैं। वही आज पूरे दिन पम्प सेट चलाकर बिजली घर से पानी निकालने को भी लगे रहे। राजेश वार्ष्णेय एमके